बैंक के सहायक ऋण प्रबंधक से लुटेरों ने छिना पैसों से भरा बैग, बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज

by Nishi_kashyap
सहायक ऋण प्रबंधक

देवरिया,11 जून 2025: सुरौली थाना क्षेत्र के सिसवा और पैकौली गांव के बीच में बैंककर्मी से लूट के मामले में पुलिस ने मंगलवार को अज्ञात दो बदमाशों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज किया है। ग्रामीण इलाके से वसूली कर लेकर लौटते समय बाइक सवार लुटेरों ने पीछा कर एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी के सहायक ऋण प्रबंधक से 83 हजार रुपये की नकदी समेत अन्य सामान लूट लिया था।

गोरखपुर का रहने वाला है पीड़ित

भुजौली कॉलोनी देवरिया के प्राइवेट फाइनेंशियल बैंक के सहायक ऋण प्रबंधक आशुतोष पाठक ग्राम गाजर जगदीश थाना बांसगांव गोरखपुर के रहने वाले हैं। इनके बैंक से ग्रामीण और शहरी महिलाओं का समूह संचालित होता है, जिससे ऋण वसूल किया जाता है और इसकी वसूली सप्ताह में एक बार की जाती है। ऋण वसूली करने के लिए ही वह सोमवार को सुरौली थाना क्षेत्र के कई गांवों में गए थे।

देवरिया लौट रहा था ऋण प्रबंधक आशुतोष

आशुतोष शाम को नकडीहा गांव से अपना काम खत्म कर अपनी बाइक से देवरिया लौट रहे थे। इसी दौरान उसे फोन आया और वे रुक कर बात करने लगे। इसी बिच पीछे से आ रहे दो बाइक सवारों ने पीठ पर टंगा बैग छीना और पैकौली-सुरौली की तरफ फरार हो गए। ऋण प्रबंधक आशुतोष ने शोर मचाते हुए लुटेरों का पीछा किया, लेकिन तब तक वे मौके से फरार हो गए थे।

बैग में थे 83 हजार रुपये की नकदी समेत जरूरी कागजात

मिली जानकारी के अनुसार बैग में 83 हजार रुपये नकद, बायोमेट्रिक मशीन, टैब और अन्य जरूरी कागजात थे। पुलिस ने मामले की जाँच कर अज्ञात दो बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने जानकारी दी है कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़े:  UP News: सिविल लाइंस पहुंचे आईजी गढ़वाल, व्यापारियों की समस्याएँ सुन तुरंत किया समाधान

You may also like