जींद में रोडवेज बस पलटी, स्विफ्ट कार बचाने के चक्कर में हादसा, 12 यात्री घायल

by Manu
हरियाणा रोडवेज एक्सीडेंट

जींद, 16 जनवरी 2026: जींद जिले के गांव मांडी कलां से जींद की ओर आ रही हरियाणा रोडवेज की बस स्विफ्ट कार को बचाने के प्रयास में सड़क पर पलट गई। इस हादसे में बस में सवार 12 यात्रियों को चोटें आई हैं।

जानकारी के अनुसार, बस में उस समय कुल 45 यात्री सवार थे। बस चालक ने सामने से आ रही स्विफ्ट कार को टक्कर से बचाने के लिए अचानक स्टीयरिंग घुमाया। बस का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे पलट गई।

घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस और स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। सभी घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद नागरिक अस्पताल जींद पहुंचाया गया।

ये भी देखे: पानीपत में हरियाणा रोडवेज बस डाहर टोल प्लाजा पर खंभे से टकराई, 15 यात्री घायल

You may also like