शिलांग, 09 जून 2025: Indore Couple Case: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघालय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी समेत तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मेघालय के डीजीपी आई नोंग्रांग ने बताया कि सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में नंदगंज पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण किया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। दो अन्य आरोपियों को विशेष जांच दल (SIT) ने इंदौर से पकड़ा, जबकि एक अन्य हमलावर की तलाश जारी है।
क्या है पूरा मामला?
यह नवविवाहित जोड़ा 11 मई 2025 को शादी के बाद हनीमून के लिए 20 मई को शिलांग, मेघालय गया था। 23 मई को सोहरा (चेरापूंजी) के नोंग्रियाट गांव में डबल डेकर लिविंग रूट ब्रिज देखने के बाद दोनों लापता हो गए। उसी दिन उनकी किराए की स्कूटी सोहरारिम इलाके में लावारिस हालत में मिली। 2 जून को राजा रघुवंशी का शव वेई सॉडॉन्ग झरने के पास 200 फीट गहरी खाई में सड़ा-गला हालत में मिला, और पोस्टमॉर्टम से हत्या की पुष्टि हुई। शव के पास एक खून से सना चाकू, रेनकोट, स्मार्टवॉच, और मोबाइल का टूटा स्क्रीन हिस्सा भी बरामद हुआ।
शनिवार (7 जून 2025) को एक टूर गाइड ने बताया कि लापता होने के दिन राजा रघुवंशी और सोनम के साथ तीन अन्य लोग भी थे, जिसने जांच को नया मोड़ दिया। डीजीपी नोंग्रांग ने खुलासा किया कि सोनम इस हत्याकांड में शामिल थी और उसने मध्य प्रदेश से तीन भाड़े के हत्यारों को हायर किया था।

मेघालय के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर के जानकारी दी
मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघालय पुलिस को सात दिनों के भीतर बड़ी सफलता मिली है। मध्य प्रदेश के तीन हमलावरों को गिरफ्तार किया गया, एक महिला ने आत्मसमर्पण किया, और एक अन्य हमलावर को पकड़ने का अभियान जारी है।”
राजा रघुवंशी हत्याकांड: गाजीपुर के एक ढाबे से मिली सोनम
सोनम के गाजीपुर के एक ढाबे पर मिलने की पुष्टि गाजीपुर के एडीशनल एसपी ज्ञानेंद्र प्रसाद ने की। वह बदहवास हालत में थी और कुछ बोलने की स्थिति में नहीं थी। परिवार ने मेघालय पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सीबीआई जांच की मांग की थी, और मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इसकी अनुशंसा की थी।
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है और SIT जांच कर रही है। हत्या का उद्देश्य अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन सोनम और तीनों हमलावरों की गिरफ्तारी से उम्मीद है कि जल्द ही इस मामले का पूरा सच सामने आएगा।
ये भी देखे: मेरठ सौरभ राजपूत हत्याकांड: मुस्कान और साहिल की न्यायिक हिरासत बढ़ी