अंबाला, 01 सितंबर 2025: हरियाणा के अंबाला जिले के बिहटा गांव में सोमवार सुबह साढ़े 8 बजे लगातार बारिश के कारण एक दर्दनाक हादसा हो गया। भारी बारिश की वजह से एक मकान की छत अचानक ढह गई, जिसमें 35 वर्षीय सुखविंद्र कौर और उनके दो बच्चे मलबे में दब गए। उस समय परिवार कमरे में बैठा था तभी छत का गाटर टूटने से यह हादसा हुआ।
हादसे की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और मलबा हटाकर सुखविंद्र कौर, अमनीत और समरीक को बाहर निकाला। घायलों को पहले नजदीकी निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें कैंट के नागरिक अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
गांव के नंबरदार परमार ने बताया कि इस हादसे में न केवल परिवार के तीन सदस्य घायल हुए, बल्कि घर का काफी सामान भी बर्बाद हो गया। बारिश से बचाव के लिए फिलहाल मकान पर तिरपाल डाल दी गई है। सूचना मिलते ही साहा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये भी देखे: Haryana Rain: हरियाणा में बारिश का कहर, 8 जिलों में जनजीवन प्रभावित, 18 ट्रेनें रद्द