त्योहारी सीजन में रेलवे की सौगात, पटना-पुरी के बीच चलेगी साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन

by Manu
स्पेशल ट्रेन

पटना, 25 अगस्त 2025: त्योहारों के मौसम में यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे ने खास पहल की है। पटना और पुरी के बीच साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है। रेलवे का कहना है कि दीवाली और छठ जैसे पर्वों के दौरान भारी भीड़ को देखते हुए यह ट्रेन यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा लेकर आएगी।

पूजा स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल

पटना से प्रस्थान: हर गुरुवार, 28 अगस्त 2025 से 25 दिसंबर 2025 तक।

पुरी से प्रस्थान: हर शुक्रवार, 29 अगस्त 2025 से 26 दिसंबर 2025 तक।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बख्तियारपुर, बाढ़, मोकामा, किउल, झाझा, जसीदीह, मधुपुर, चित्तरंजन, आसनसोल, दुर्गापुर, बर्द्धमान, डांकुनी, अंदुल, खड़गपुर, बालेश्वर, भद्रक, जाजपुर रोड, कटक, भुवनेश्वर, खुर्दा रोड और साक्षीगोपाल स्टेशनों पर रुकेगी।

ये भी देखे: दीवाली से 2 महीने पहले ही ट्रेनें फुल, यूपी-बिहार रूट पर भारी भीड़; स्पेशल ट्रेनों का इंतजार

You may also like