नूंह, 07 अगस्त 2025: जयसिंहपुर पुलिस चौकी के सामने चल रहे अरहान क्लिनिक पर स्वास्थ्य विभाग और सीएम फ्लाइंग की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। डिप्टी सीएमओ व पीएनडीटी जिला नोडल अधिकारी डॉ. मनप्रीत तेवतिया की अगुवाई में हुई इस कार्रवाई में क्लिनिक से अवैध गर्भपात किट (एमटीपी किट) और प्रतिबंधित दवाएं बरामद हुईं। इसके बाद क्लिनिक को सील कर दिया गया और तीन आरोपियों साबिर, नासिर और वसीम के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की गई। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
यह कार्रवाई सीएम विंडो पर मिली शिकायत के आधार पर की गई, जिसमें क्लिनिक में गैरकानूनी गतिविधियों की जानकारी दी गई थी। छापेमारी टीम में सूड़ाका पीएचसी के मेडिकल ऑफिसर डॉ. यक्ष ढिल्लो, नूंह सीएचसी के डॉ. तरुण, स्टाफ नर्स ज्योति, सीएम फ्लाइंग के एएसआई कर्मपाल और सचिन शामिल थे।
टीम ने मौके पर पाया कि आरोपी साबिर एक बच्चे को कैनूला लगा रहा था। तलाशी के दौरान बेड के गद्दे के नीचे से एमटीपी किट और डॉक्टर के बैठने की जगह से अन्य प्रतिबंधित दवाएं बरामद की गईं। स्वास्थ्य विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए क्लिनिक को सील कर दिया और आगे की जांच शुरू कर दी है।
ये भी देखे: गुड़गांव का शीतला माता मंदिर 2026 तक बनेगा ऐतिहासिक, 200 करोड़ रुपये की लागत से होगा निर्माण