ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में बोले राहुल गांधी, कहा- ”हम चट्टान की तरह सरकार के साथ…”

by Manu
राहुल गांधी

नई दिल्ली, 29 जुलाई 2025: लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर चल रही जोरदार बहस में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों अपनी-अपनी बात रख रहे हैं। इस दौरान कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी अपनी बात रखी।

उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुआ आतंकी हमला बेहद क्रूर और अमानवीय था, जिसे स्पष्ट रूप से पाकिस्तानी सरकार ने प्रायोजित और रचा था। राहुल गांधी ने आगे कहा, “पहलगाम में आतंकियों ने युवा और बुजुर्ग सभी की निर्मम हत्या की। हम सभी ने, और इस सदन के हर सदस्य ने, एकजुट होकर पाकिस्तान की इस कायरतापूर्ण हरकत की कड़ी निंदा की है।”

उन्होंने कहा कि जिस क्षण ऑपरेशन सिंदूर शुरू हुआ, वास्तव में शुरू होने से पहले ही विपक्ष ने खुद को और सभी दलों ने प्रतिबद्ध किया कि हम सेनाओं और भारत की सरकार के साथ चट्टान की तरह खड़े रहेंगे।

ये भी देखे: पहलगाम में शामिल तीनों आतंकी ऑपरेशन महादेव में मारे गए- अमित शाह

You may also like