पुरातन भूतनाथ मंदिर के सामने डबल लेन सडक़ सडक़ बनाने का आर.के. सिंगला की तरफ से जोरदार स्वागत

शिवरात्रि वाले दिन लाखों संगत पहुंचती है भूतनाथ मंदिर में

by TheUnmuteHindi
पुरातन भूतनाथ मंदिर के सामने डबल लेन सडक़ सडक़ बनाने का आर.के. सिंगला की तरफ से जोरदार स्वागत

पुरातन भूतनाथ मंदिर के सामने डबल लेन सडक़ सडक़ बनाने का आर.के. सिंगला की तरफ से जोरदार स्वागत
– शिवरात्रि वाले दिन लाखों संगत पहुंचती है भूतनाथ मंदिर में
पटियाला, 20 फरवरी : नगर निगम के जनरल हाऊस में गत कल पटियाला शहर के पुरातन ऐतिहासिक श्री भूतनाथ मंदिर के सामने वाली सडक़ को डबल लेन बनाने का प्रस्ताव पास करने पर हिंदू भाईचारे में खुशी की लहर है। उल्लेखनीय है कि गत कल जनरल हाऊस में विधायक अजीतपाल सिंह कोहली की तरफ से यह प्रस्ताव लाया गया था और इसको सर्व सम्मति के साथ पास कर दिया गया।
प्रसिद्ध समाज सेवक, हिंदू भाईचारे की शान लाला धनी राम के सुपुत्र आर.के. सिंगला जो कि पुरातन भूतनाथ मंदिर में लंबे समय से सेवा कर रहे हैं ने कहा है कि वह डबल लेन की सडक़ के लिए विधायक अजीतपाल सिंह कोहली, मेयर कुंदन गोगिया और इसके हक में हां का नारा मारने वाले समुचे पार्षदों का तह दिल से धन्यवाद करते हैं। आर.के. सिंगला ने कहा कि पुरातन भूतनाथ मंदिर पटियाला शहर के साथ पूरे जिले और इलाके की शान है और यहां हर रोज संगतें पहुंचतीं हैं, वहां शिवरात्रि वाले दिन तो लाखों की संख्या में संगत शिव भगवान को माथा टेकने पहुंचती है। उन्होंने कहा कि इस सडक़ को चौड़ी करने की मांग लंबे समय से हिंदू भाईचारे की तरफ से की जा रही थी। आर.के. सिंगला ने कहा कि पटियाला शहर में हिंदुओं और सिखों के बीच नाखुन मांस का रिश्ता है और विधायक अजीतपाल सिंह कोहली और मेयर कुंदन गोगिया की जोड़ी को यह सडक़ के पास करके यह सिद्ध करके दिखाया है कि पटियाला में समुचे भाईचारे एकजुट हैं और एक दूसरे का सत्कार करते हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में और भी बढिय़ा काम किया जाएगा जिससे संगतों को कोई भी समस्या न आए।

You may also like