राष्ट्रीय वोटर दिवस को समर्पित होंगे लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रश्न उत्तरी मुकाबले
आन लाईन रजिस्ट्रेशन 28 दिसंबर से शुरू हो गई है जो 17 जनवरी 2025 तक जारी रहेगी
पटियाला : 15वें राष्ट्रीय वोटर दिवस को मनाने के लिए और वोटरों में नई उमंग और प्रजातांत्रिक परंपराओं की मजबूती के लिए मुख्य चुनाव अफसर, पंजाब की योग्य निर्देशना में जिला चुनाव अफसर- कम डिप्टी कमिश्नर डा. प्रीति यादव के नेतृत्व में 19 जनवरी 2025 को जिला स्तरीय आनलाइन कुइज मुकाबले करवाए जाएंगे, जिस के विजेताओं की तरफ से 24 जनवरी को राज्य स्तरीय मुकाबले जोकि लुधियाना में होंगे, में शिरकत की जाएगी।
इस सम्बन्धित जिला चुनाव अफसर- कम डिप्टी कमिश्नर डा. प्रीति यादव ने बताया कि इस कुइज मुकाबले का मकसद वोटरों में लोकतंत्रीय परंपराओं को मजबूत करना, नौजवानों की चुनाव प्रक्रिया में भागीदारी को बढ़ाना और हर वर्ग को चुनाव अमल बारे जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्धित आन लाईन रजिस्ट्रेशन 28 दिसंबर से शुरू हो गई है जो 17 जनवरी 2025 तक जारी रहेगी।
जिला स्तर के आनलाइन कुइज मुकाबले 19 जनवरी को करवाए जाएंगे और 23 जिलों के विजेता 24 जनवरी को लुधियाना में आफलाईन कुइज मुकाबलों में हिस्सा लेंगे। राज्य स्तरीय कुइज मुकाबलों के विजेताओं को मुख्य चुनाव अफसर पंजाब की तरफ से, पहले तीन स्थानों पर रहने वाले प्रतियोगियों को क्रमवार लैपटाप, टैबलट और स्मार्ट घड़ी के साथ सम्मानित किया जाएगा और पंजाब के हर जिला टापर के लिए एक स्मार्टफोन इनाम के तौर पर दी जाएगी।
राष्ट्रीय वोटर दिवस को समर्पित होंगे लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रश्न उत्तरी मुकाबले
आन लाईन रजिस्ट्रेशन 28 दिसंबर से शुरू हो गई है जो 17 जनवरी 2025 तक जारी रहेगी
19