सोलन में बाजार में महिला का पीछा कर पर्स चोरी, 50 हजार रुपये सहित 2 गिरफ्तार

by Manu
अपशब्द गिरफ्तार

सोलन, 28 नवंबर 2025: सदर थाना पुलिस ने बाजार में चोरी की एक बड़ी वारदात का खुलासा किया है। 26 नवंबर को देहूंघाट की एक महिला सोलन बाजार आई थी। काम निपटाकर पुराना बस अड्डा से सपरून जाने के लिए ऑटो लिया। घर पहुंचकर जब बैग चेक किया तो पर्स गायब था, जिसमें 50 हजार रुपये नकद थे।

महिला ने पुलिस को बताया कि बाजार में एक औरत लगातार उसका पीछा कर रही थी। शक उसी पर था। पुलिस ने शिकायत मिलते ही सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में महिला और उसका पुरुष साथी साफ दिख रहे थे।

एसपी गौरव सिंह के निर्देश पर सदर थाना टीम ने दोनों को चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चोरी की पूरी 50 हजार रुपये की नकदी भी बरामद कर ली है। दोनों के खिलाफ चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

ये भी देखे: बद्दी में आईपीएस आवास चोरी का खुलासा, 4 नाबालिग को किया गया गिरफ्तार

You may also like