चंडीगढ़, 03 सितंबर 2025: चंडीगढ़ स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी में बुधवार को छात्रसंघ चुनाव को लेकर जबरदस्त हलचल देखने को मिली। लगातार हो रही बारिश के बावजूद कैंपस चुनावी रंग में रंगा हुआ है। करीब 17,000 छात्र अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। छात्रसंघ के विभिन्न पदों, खासकर प्रेजिडेंट पद के लिए 8 उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला है। बारिश की चुनौती के बीच उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ डिपार्टमेंट्स के बाहर छाता लेकर वोट की अपील करते नजर आए।
पंजाब यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने के लिए यूनिवर्सिटी को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए 11 डीएसपी, 10 एसएचओ, 10 इंस्पेक्टर, 9 चौकी इंचार्ज और 988 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। एसएसपी कंवरदीप कौर स्वयं कैंपस में सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रही हैं, ताकि किसी भी तरह की अशांति को रोका जा सके।
ये भी देखे: पंजाब यूनिवर्सिटी ने भारी बारिश के कारण 3 सितंबर तक छुट्टियां घोषित कीं, परीक्षाएं स्थगित