चंडीगढ़, 29 दिसंबर 2025: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए 10वीं और 12वीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की आधिकारिक डेटशीट जारी कर दी है। बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार ये प्रैक्टिकल परीक्षाएं 2 फरवरी 2026 से 12 फरवरी 2026 तक चलेंगी।
ये परीक्षाएं सभी संबद्ध स्कूलों में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएंगी। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि प्रैक्टिकल परीक्षाएं सभी विषयों के लिए होंगी। इसमें रेगुलर छात्रों के अलावा ओपन स्कूल, कंपार्टमेंट या री-अपीयर, अतिरिक्त विषय, दर्जा सुधार (Improvement of Performance) तथा वोकेशनल/एनएसक्यूएफ (NSQF) के अंतर्गत आने वाले विद्यार्थी भी शामिल होंगे।
PSEB ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों के प्रिंसिपलों तथा स्कूल प्रबंधन को सख्त निर्देश जारी किए हैं। बोर्ड ने कहा है कि वे समय रहते अपने स्कूलों में पढ़ने वाले सभी छात्रों को प्रैक्टिकल परीक्षाओं की पूरी जानकारी उपलब्ध कराएं। छात्रों को परीक्षा की तारीख, समय, विषय और जरूरी दिशा-निर्देश पहले से बता दिए जाएं। इससे किसी भी छात्र को जानकारी के अभाव में परीक्षा से वंचित नहीं रहना पड़ेगा।
ये भी देखे: PSEB ने अनुपूरक परीक्षा का किया ऐलान, डेटशीट किया जारी