अमृतसर, 02 जुलाई 2025: पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस विंग ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए पाकिस्तान से जुड़े ड्रग्स और हथियार तस्करी के नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। खुफिया जानकारी के आधार पर चलाए गए इस ऑपरेशन में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जो सीमा पार से भारत में हथियार और मादक पदार्थ लाने में शामिल थे। पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इस कार्रवाई की जानकारी साझा की।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों के पास से 8 हथियार जब्त किए गए हैं, जिनमें ग्लॉक पिस्टल और चीनी हथियार शामिल हैं। इसके साथ ही 1 किलो हेरोइन, 2.9 लाख रुपये की ड्रग मनी और एक नोट गिनने की मशीन भी बरामद की गई है।
जांच में पता चला है कि ये तस्कर पाकिस्तान के तस्करों के साथ मिलकर काम कर रहे थे और उनके निर्देश पर भारत-पाक सीमा के जरिए हथियारों की खेप ला रहे थे। इनका मकसद पंजाब में गैंगस्टरों को हथियार सप्लाई कर आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा देना था।
इस मामले में अमृतसर के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) में FIR दर्ज की गई है और गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है और जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
ये भी देखे: BIG NEWS: पंजाब में अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सिंडिकेट का खुलासा, 60 किलो हेरोइन जब्त