जालंधर, 19 अगस्त 2025: पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस (CI) जालंधर ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े एक आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। मंगलवार को पुलिस ने एक चीनी निर्मित 86P हैंड ग्रेनेड बरामद किया, जिसके साथ एक संभावित आतंकी हमले को नाकाम कर दिया गया।
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि कुछ दिन पहले CI जालंधर ने राजस्थान के टोंक और जयपुर से दो BKI आतंकियों, रितिक नरोलिया और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया था। इनसे पूछताछ में मिले सुरागों के आधार पर उनके दो अन्य साथियों, विश्वजीत को कोलकाता से (जब वह मलेशिया भागने की कोशिश कर रहा था) और जैक्सन को नकोदर से गिरफ्तार किया गया। इन गिरफ्तारियों के बाद एक 86P हैंड ग्रेनेड बरामद हुआ।
जांच में खुलासा हुआ कि यह मॉड्यूल कनाडा स्थित BKI सरगनाओं जीशान अख्तर और अजय गिल के निर्देशों पर काम कर रहा था।
ये भी देखे: दिल्ली पुलिस ने बब्बर खालसा से जुड़े आतंकी को किया गिरफ्तार, बटाला थाने पर ग्रेनेड हमले का आरोपी