पंजाब पुलिस ने ISI समर्थित BKI आतंकी मॉड्यूल का किया भंडाफोड़, स्वतंत्रता दिवस पर हमले की साजिश नाकाम

by Manu
युद्ध नशों विरुद्ध पंजाब पुलिस छापेमारी

जालंधर, 12 अगस्त 2025: पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के समर्थन वाले बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। जालंधर की काउंटर इंटेलिजेंस इकाई और एसबीएस नगर पुलिस ने संयुक्त अभियान में इस मॉड्यूल का पर्दाफाश किया। यह नेटवर्क पाकिस्तान में बैठे BKI के आतंकी हरविंदर रिंदा के इशारे पर विदेशी संचालकों मन्नू अगवान, गोपी नवाशहरिया और जीशान अख्तर के जरिए संचालित हो रहा था।

पुलिस ने राजस्थान के टोंक और जयपुर से पांच आतंकियों को गिरफ्तार कर स्वतंत्रता दिवस पर हमले की उनकी साजिश को नाकाम कर दिया। ये आतंकी हाल ही में एसबीएस नगर में एक शराब की दुकान पर हमला करने की योजना बना रहे थे और स्वतंत्रता दिवस पर भी बड़े हमलों की फिराक में थे। गिरफ्तार आतंकियों को विदेश में बैठे जीशान अख्तर और मन्नू अगवान से सीधे निर्देश मिल रहे थे।

ऑपरेशन के दौरान एक आरोपी ने पुलिस पर गोली चलाई, जिसके जवाब में वह घायल हो गया और उसे एसबीएस नगर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक हैंड ग्रेनेड, एक .30 बोर पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस और दो खाली खोल बरामद किए हैं। इस मामले में नवांशहर पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ये भी देखे: Punjab News: AGTF को बड़ी कामयाबी, बब्बर खालसा की हथियारों का जखीरा जब्त

You may also like