पंजाब पुलिस ने किया अंर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश

by TheUnmuteHindi
पंजाब पुलिस ने किया अंर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश

नई दिल्ली, 26 अगस्त : पंजाब पुलिस ने एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है जो बैंक खातों, चेक बुक व एटीएम से छेड़छाड़ कर लोगों के बैंक खाते खाली कर रहा था। यह गिरोह अब तक पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल व कर्नाटक में ऐसी दर्जनों वारदात को अंजाम दे चुका था। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर 19 बैंक खाते सील किए हैं। आरोपियों के पास से 44 एटीएम कार्ड, 17 चेक बुक व छेड़छाड़ करने वाले उपकरण भी जब्त किए गए हैं। पुलिस को ऐसे 61 मामलों की जानकारी मिली है, जिन्हें इस गिरोह में अंजाम दिया।

You may also like