Punjab News: गेहूं का लाभ ले रहे लाभार्थियों के लिए बढ़ सकती है परेशानी, जल्द करें ये काम

by Nishi_kashyap
गेहूं का लाभ

मोहाली, 03 जुलाई 2025: पंजाब के मोहाली जिले से गेहूं का लाभ ले रहे लाभार्थियों के लिए बड़ी जानकारी सामने आई है। जानकारी के लिए आपको बतादें की मोहाली में स्मार्ट राशन कार्ड योजना के तहत गेहूं का लाभ ले रहे लाभार्थियों के लिए अपने राशन कार्ड के सभी पारिवारिक सदस्यों की ईकेवाईसी कराना अनिवार्य किया गया है। ईकेवाईसी के लिए अंतिम तिथि पगले 30 जून निर्धारित की गई थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 5 जुलाई तक कर दिया गया है।

जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक डॉ. नवरीत के अनुसार अब सरकार द्वारा ‘मेरा केवाईसी ऐप’ का उपयोग कर के चेहरे की पहचान की सुविधा शुरू की गई है। इसके उपयोग करके लाभार्थी घर बैठे ही अपने स्मार्टफोन से खुद और अपने परिवार के सदस्यों की ई-केवाईसी आसानी से कर सकते हैं।

जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक की लाभार्थियों से अपील

जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक ने लाभार्थियों से अपील की है कि वे अपने नजदीकी राशन डिपो होल्डर से संपर्क कर या उक्त ऐप के माध्यम से 5 जुलाई तक ई-केवाईसी जरूर करवा लें। इसके साथ ही उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि समय पर ई-केवाईसी नहीं करवाई गई, तो अगली गेहूं वितरण प्रक्रिया के दौरान स्मार्ट राशन कार्ड धारक इस लाभ से वंचित रह सकते हैं।

यह भी पढ़े: UP News: हैरान कर देने वाला मामला! जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस में मिले दुर्लभ प्रजाति के कछुए

You may also like