Punjab News: विधायक रमन अरोड़ा के समधी राजू मदान की गिरफ्तारी पर लगी रोक

by Manu
लुधियाना दुष्कर्म केस पर कोर्ट का फैसला

चंडीगढ़, 30 जुलाई 2025: पंजाब के जालंधर सेंट्रल से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक रमन अरोड़ा के समधी राजकुमार उर्फ राजू मदान को भ्रष्टाचार और ब्लैकमेलिंग मामले में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है, जैसा कि आपने अपने कथन में उल्लेख किया है। इसके विपरीत, हालिया जानकारी के अनुसार, हाईकोर्ट ने राजू मदान की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए 5 अगस्त 2025 की तारीख तय की है और फिलहाल उनकी गिरफ्तारी पर कोई रोक नहीं लगाई गई है।

राजू मदान पर विधायक रमन अरोड़ा के साथ मिलकर भ्रष्टाचार और ब्लैकमेलिंग के गंभीर आरोप हैं। विजिलेंस ब्यूरो ने इस मामले में रमन अरोड़ा को 23 जून 2025 को गिरफ्तार किया था। वह वर्तमान में नाभा जेल में बंद हैं। मदान के खिलाफ भी विजिलेंस ने लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया हुआ है। जांच में संदेह है कि वह दुबई में छिपे हो सकते हैं।

ये भी देखे: PUNJAB BREAKING: विधायक रमन अरोड़ा के बेटे की गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक

You may also like