चंडीगढ़, 11 जून 2025: पंजाब में IELTS कोचिंग सेंटरों पर सख्ती के बीच बरनाला जिले में बड़ी कार्रवाई हुई है। जिला प्रशासन ने मशहूर गर्ग कोचिंग सेंटर का लाइसेंस रद्द कर दिया। यह फैसला जिला मजिस्ट्रेट टी. बेनिथ के आदेश पर लिया गया।
बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई पंजाब ट्रैवल प्रोफेशनल्स रेगुलेशन रूल्स 2013 और 2014 के संशोधनों के तहत की गई। IELTS सेंटर का लाइसेंस समय पर रिन्यू नहीं कराया गया, जो नियमों का उल्लंघन है।
यह कदम एसएसपी बरनाला की रिपोर्ट के आधार पर उठाया गया। रिपोर्ट में बताया गया कि दर्शन कुमार गर्ग, जो पुराना सिनेमा रोड, वार्ड नंबर 6, बरनाला में गर्ग कोचिंग सेंटर चलाते हैं, उनका लाइसेंस (नंबर 101/एमए/डीएम/बीएनएल) नियम तोड़ने की वजह से तुरंत प्रभाव से रद्द कर दिया गया।
जिला प्रशासन ने चेतावनी दी है कि नियम तोड़ने वाले अन्य कोचिंग सेंटरों पर भी कड़ी कार्रवाई होगी। प्रशासन का मकसद छात्रों की सुरक्षा, बेहतर शिक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित करना है।
ये भी देखे: बटाला के एक रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, बाजार में मची अफरा-तफरी