Punjab government school : पंजाब के सरकारी स्कूल माता-पिता की बने पहली पसंद : डॉ. बलबीर सिंह

by TheUnmuteHindi
School

पटियाला, 24 अप्रैल : Punjab government school : पंजाब के मैडीकल शिक्षा और खोज और सेहत व परिवार भलाई मंत्री डा. बलबीर सिंह Dr. Balbir Singh ने कहा कि पिछले तीन सालों में सरकारी स्कूलों में हुए क्रांतिकारी बदलाव के तहत अब सरकारी स्कूल Punjab government school माता-पिता की पहली पसंद first choice of parents बन गए हैं, जिसकी मिसाल पिछले सालों से लगातार दाखिलों में वृद्धि हो रही है। यह प्रकटावा उन्होंने आज पटियाला देहाती हलके के चार स्क्ूलों में हुए विकास कार्य विद्यार्थियों को समर्पित करते हुए किया।

डा. बलबीर सिंह ने कहा कि मुख्य मंत्री स. भगवंत सिंह मान और शिक्षा मंत्री स. हरजोत सिंह बैंस की दूरदर्शी सोच तहत सरकारी स्कूलों  government school के अध्यापक सिंगापुर और फिनलैंड जैसे देशों से प्रशिक्षण ले रहे हैं जिससे हमारे सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर की तकनीकों के साथ शिक्षित किया जा सके और साथ ही विद्यार्थियों को भी बड़े शैक्षिक संस्थानों के टूर करवाए जा रहे हैं जिससे इन संस्थानों को देख कर विद्यार्थी अपने भविष्य के लक्ष्य निर्धारित कर सकें।

सरकारी स्कूलों का चेहरा बदला : मंत्री

डॉ. बलबीर सिंह Dr. Balbir Singh ने कहा कि पिछले तीन सालों में सरकारी स्कूलों  government school का चेहरा पूरी तरह बदल गया है अब विद्यार्थी ब्लैक बोर्ड से डिजिटल स्क्रीनों वाले हो गए हैं, जो विद्यार्थियों में आत्म विश्वास पैदा कर रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार का पहले दिन से यह विश्वास है कि शिक्षा के साथ ही विकसित समाज बनाया जा सकता है और इस पर लगातार काम किया जा रहा है। सेहत मंत्री डा. बलबीर सिंह ने विद्यार्थियों को जिंदगी में अपने लक्ष्य निर्धारित करने के लिए प्रेरित करते कहा कि लक्ष्य निर्धारित करने के बाद विद्यार्थी उसे प्राप्त करने के लिए और ज्यादा मेहनत करने।

ब्लास्टर स्कीमों ने विद्यार्थियों को निखारा

उन्होंने कहा कि पंजाब देश का पहला राज्य है जहां स्कूलों में कैंपस मैनेजर और सुरक्षा गार्ड नियुक्त किये गए हैं और सरकारी स्कूलों  government school के रख- रखाव व राज्य सरकार की तरफ से वार्षिक 200 करोड़ रुपए से अधिक खर्चा किया जाता है। डा. बलबीर सिंह Dr. Balbir Singh ने विद्यार्थियों की तरफ से लगाई प्रदर्शनियों का जायजा लेते कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से शुरू की गई अनोखी बिजनेस ब्लास्टर स्कीम ने सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के हुनर को और निखारा है। इस मौके डिप्टी डी.ओ. मनविंदर कौर, जसवीर सिंह गांधी, बलविंदर सैनी, जय शंकर, प्रिंसिपल डा. नरिन्दर कुमार, सुखदीप कौर, कर्मजीत सिंह, गुरमुख सिंह, सुखविन्दर सिंह, मालविन्दर कौर, खुशवंत कौर, सुरेश राय, गज्जण सिंह, वेदा कपूर आदि मौजूद थे।

यह भी देखें : पंजाब में 1 अप्रैल से स्कूलों का नया समय, सरकार ने जारी किया आदेश

You may also like