पंजाब में से नशों का खात्मा करने के लिए पंजाब सरकार पूरी तरह वचनबद्ध : पठाणमाजरा
– हलका सनौर के लोगों को कोई भी समस्या नहीं रहने दी जाएगी
पटियाला, 10 मार्च : आम आदमी पार्टी के हलका सनौर से विधायक हरमीत सिंह पठाणमाजरा ने कहा कि पंजाब में से नशों का खात्मा करने के लिए पंजाब सरकार पूरी तरह वचनबद्ध है। इस लिए हलका सनौर के लोगों को कोई भी समस्या नहीं रहने दी जायेगी।
विधायक हरमीत पठाणमाजरा ने कहा कि पंजाब अंदर नशों को खत्म करने के लिए पंजाब सरकार पूरी तरह गंभीर है और इस लिए काम भी किया जा रहा है। उन्होने कहा कि पंजाब में नशों के लिए पिछली सरकारें जिम्मेदार हैं, जिन कारण पंजाब अंदर नशों का बाढ़ आया था। उन्होंने कहा कि अब तक की निकलीं सरकारों ने पंजाब को पूरी तरह खोखला करके रख दिया है और पंजाब की जवानी को नशों की तरफ धकेला है। इस कारण ही लोगों ने बड़ा बदलाव करके आम आदमी पार्टी को लाया है, जोकि अब लोगों के लिए बहुत अच्छा और सही काम करके दिखा रही है और नशों को भी पंजाब अंदर से खत्म किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार पंजाब की भलाई के लिए पूरी मेहनती कर रही है और पंजाब को रंगला बनाने के लिए दिन रात एक कर रही है। इस लिए लोग भी सरकार का साथ दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ही एक मात्र ऐसी पार्टी है, जिसके राज अंदर पंजाब का भविष्य बहुत ज़्यादा सुरक्षित है। इस लिए नशों का पूरी तरह खात्मा किया जा रहा है।
पंजाब में से नशों का खात्मा करने के लिए पंजाब सरकार पूरी तरह वचनबद्ध : पठाणमाजरा
हलका सनौर के लोगों को कोई भी समस्या नहीं रहने दी जाएगी
5