पंजाब में स्वास्थ्य सेवाओं में 1568 एएनएम और स्टाफ नर्स के पद भरने को मिली मंजूरी

by Manu
सीएम भगवंत मान

चंडीगढ़, 16 दिसंबर 2025: पंजाब सरकार ने स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। वित्त विभाग ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत एएनएम और स्टाफ नर्स के 1568 रिक्त पदों को भरने के प्रस्ताव को हरी झंडी दी है। स्वास्थ्य मंत्री ने इसकी घोषणा की।

मंत्री ने बताया कि एएनएम के 2000 स्वीकृत पदों में से 729 रिक्त पद भरे जाएंगे। स्टाफ नर्स के 1896 स्वीकृत पदों में से 839 पदों पर भर्ती होगी। ये सभी ठेका आधारित नियुक्तियां होंगी। सरकार का मकसद स्टाफ की कमी से स्वास्थ्य सेवाओं में रुकावट न आए।

मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई वाली सरकार की वित्तीय प्रतिबद्धता दिखाते हुए मंत्री ने कहा कि इन भर्तियों से सालाना 48.88 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। एएनएम पदों पर 18.98 करोड़ और स्टाफ नर्स पर 29.90 करोड़ रुपये सालाना व्यय होगा। वेतन संरचना के तहत एएनएम को 21,700 रुपये और स्टाफ नर्स को 29,700 रुपये प्रति माह मिलेंगे।

भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी रखने के लिए बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज फरीदकोट लिखित परीक्षा आयोजित करेगी। वित्त विभाग ने मंजूरी इस शर्त पर दी कि स्वास्थ्य विभाग पर्सनल विभाग से जरूरी सहमति लेगा।

ये भी देखे: Punjab News: पंजाब स्वास्थ्य विभाग में बड़ा फेरबदल, 7 डॉक्टरों का हुआ तबादला

You may also like