पटियाला जिले के गांव दुल्लड़, मवी सप्पा और चहल में लगे जन सुविधा कैंप

विधायक चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने लोगों के मसले सुन कर मौके पर किये हल

by TheUnmuteHindi
पटियाला जिले के गांव दुल्लड़, मवी सप्पा और चहल में लगे जन सुविधा कैंप

पटियाला जिले के गांव दुल्लड़, मवी सप्पा और चहल में लगे जन सुविधा कैंप
– विधायक चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने लोगों के मसले सुन कर मौके पर किये हल
पटियाला, 4 मार्च : मुख्य मंत्री स. भगवंत सिंह मान की तरफ से लोगों को घरों के नजदीक ही प्रशासनिक सेवाएं उपलब्ध करवाने के मकसद के साथ शुरू करवाई आप की सरकार आप के द्वार मुहिम के अंतर्गत आज तहसील समाना के गांव दुल्लड़, पटियाला सब डिविजन के गांव मवी सप्पा और नाभा के गांव चहल में जन सुविधा कैंप लगाए गए। इस मौके समाना के विधायक चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने गांव दुल्लड़ के जन सुविधा कैंप में पहुंच कर लोगों के मसले सुन कर मौके पर ही हल किये।
इस मौके विधायक चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार ने आप की सरकार आप के द्वार के अंतर्गत जन सुविधा कैंप लगाने का अहम प्रयास किया है, जिस के साथ लोगों की परेशानी हुई है। उन्होंने कहा कि ऐसे कैंप हर सप्ताह लगाए जा रहे हैं, जहां अलग अलग विभागों के अधिकारी एक ही छत नीचे लोगों की समस्याएं को सुनते हैं और मौके पर हल होने वाली समस्याएं को हल किया जाता है और रहते मसलों का भी समयबद्ध हल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जहाँ जन सुविधा कैंप लगाए जाते हैं वहां सम्बन्धित इलाकों के लोग इन कैंपों का लाभ जरूर उठाएं और अपने दस्तावेज पहले ही तैयार रखे। एस.डी.एमज ने बताया कि डिप्टी कमिश्नर डा. प्रीति यादव के दिशा निर्देशों अनुसार सब- डिविजन स्तर पर लगातार जन सुविधा कैंप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जन सुविधा कैंप दौरान जिले के समूह विभाग शामिल थे, जिन में ख़ुराक और सिवल सप्लाई, सी. डी. पी. ओ दफ्तर, बी. डी. पी. ओ दफ्तर, तहसील दफ्तर, कृषि विभाग समेत अलग- अलग विभागों के अधिकारी मौजूद रहे, जिन्होंने लोगों के मसले निपटाए और मौके पर ही लोगों को सरकारी सेवाओं प्रदान की।

You may also like