पी.एस.ई.बी. 12वीं के परिणाम : प्लेवे स्कूल के विद्यार्थी छाए

by TheUnmuteHindi
playway

पटियाला, 15 मई 2025 : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आज घोषित किए गए 12वीं के परिणाम में शहर के नामी स्कूल प्लेवेज की पूरी तरह झंडी रही है। प्लेवे स्कूल की छात्रा जपनीत कौर ने 495 अंक (99 प्रतिशत) प्राप्त करके जिला में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जबकि इशप्रीत कोर ने 99 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा व प्लेवे स्क्ूल के युवराज ङ्क्षसह ने 496 (98.80) अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। प्लेवे स्कूल के एमडी डॉ. राजदीप ङ्क्षसह की अगुवाई में लगातार ऊंचाईयों को छॅू रहा है। स्क्ूल के इस बार आए परिणामों में पंजाब के 11 विद्यार्थियों ने मेरिट में स्थान बनाकर पटियाला का नाम पूरे पंजाब में ऊंचा किया है।

मेरिट में आने वाले 30 विद्यार्थियों में से 23 लड़कियां छाई

पंजाब बोर्ड की तरफ से ऐलाने गए नतीजों में आज जिले के 30 विद्यार्थियों ने राज्य की मेरिट में जगह बनाई है, जिनमें से 23 लड़कियों ने अपनी सरदारी कायम रखी है, जब कि 7 लडक़े मेरिट में हैं। जिले के 17837 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी जिनमें से 16063 विद्यार्थी के पास हुए हैं और 1774 विद्यार्थी फेल हुए हैं। जिले का नतीजा 90. 05 प्रतिशत रहा है। इसके अलावा ओवरआल पटियाला जिले का राज्य की मेरिट में तीसरा रंैक है। जिले के मेरिट में आए 30 स्कूलों में से 18 निजी स्कूल और 12 सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी शामिल हैं।

अध्यापकों की अथक मेहनत रंग लाई है : डा. राजदीप सिंह

इस मौके बातचीत करते प्लेवे स्कूल के चेयरमैन डा. राजदीप सिंह ने कहा कि स्कूल का 100 प्रतिशत नतीजा और 11 विद्यार्थियों का मेरिट में आने से स्पष्ट हैं कि हमारे विद्यार्थियों की अथक मेहनत रंग लाई है। उन्होंने कहा कि अध्यापक विद्यार्थियों का मार्गदर्शक होते हैं और पलेवे स्कूल के अध्यापकों ने यह साबित करके दिखाया है। इस मौके विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया। समागम में डायरैक्टर श्रीमति हरलीन कौर, प्रिंसिपल श्रीमति रक्षा वर्मा और अन्य भी अध्यापक मौजूद रहे।

यह भी देखें : पंजाब बोर्ड ने जारी किए 12वी के रिजल्ट, यहा करें चेक

You may also like