PM मोदी को राष्ट्रपति जेलेंस्की ने फोन किया, भारत ने यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के लिए दोहराया समर्थन

by Manu
जेलेंस्की

नई दिल्ली, 30 अगस्त 2025: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से फोन पर बातचीत की। इस दौरान पीएम मोदी ने यूक्रेन-रूस संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के लिए भारत की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “राष्ट्रपति जेलेंस्की को आज उनके फोन कॉल के लिए धन्यवाद। हमने चल रहे संघर्ष, इसके मानवीय पहलू और शांति-स्थिरता बहाल करने के प्रयासों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। भारत इस दिशा में सभी प्रयासों को पूर्ण समर्थन देता है।”

वहीं, जेलेंस्की ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि उन्होंने पीएम मोदी को वाशिंगटन में यूएस राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और यूरोपीय नेताओं के साथ हुई बातचीत की जानकारी दी। उन्होंने इसे एक उपयोगी और महत्वपूर्ण वार्ता बताया, जिसमें शांति स्थापना पर साझा दृष्टिकोण सामने आया। जेलेंस्की ने बताया कि यूक्रेन ने रूस के साथ बैठक के लिए तत्परता जताई है, लेकिन पिछले दो हफ्तों में रूस ने कूटनीति के बजाय नागरिक ठिकानों पर हमले तेज किए हैं, जिसमें दर्जनों लोग मारे गए। उन्होंने पीड़ितों के प्रति संवेदना जताने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया।

ये भी देखे: पुतिन-ट्रंप की बैठक से पहले जेलेंस्की ने पीएम मोदी से फोन पर की बात

You may also like