5
लुधियाना, 08 जनवरी 2026: पावरकॉम की सिटी वेस्ट डिवीजन के अंतर्गत आने वाले छावनी मोहल्ला बिजलीघर में तैनात एस.डी.ओ. शिव कुमार ने बताया कि 8 जनवरी 2026 (गुरुवार) को कई 11 के.वी. फीडरों पर जरूरी मरम्मत कार्य और नई तार बिछाने का काम किया जाएगा। इस कारण संबंधित फीडरों पर बिजली सप्लाई सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक बंद रहेगी।
बंद रहने वाले फीडर और इलाके
– 11 के.वी. हुसैन पूरा
– 11 के.वी. चांदनी चौक
– 11 के.वी. छावनी मोहल्ला
– 11 के.वी. पिंक विहार
– 11 के.वी. मन्ना सिंह नगर
– 11 के.वी. कुंदन वुड
– 11 के.वी. प्रीतम नगर
– 11 के.वी. जस्सियां
ये भी देखे: पटियाला में बिजली आपूर्ति बाधित, 31 दिसंबर को सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक रहेगी बंद