नोएडा में प्रदूषण ने मचाई तबाही, GRAP-3 लागू, निर्माण और वाहनों पर पाबंदी

by Manu
प्रदूषण

नोएडा, 12 नवंबर 2025: दिल्ली और आसपास के इलाकों में हवा का प्रदूषण लोगों की जिंदगी कठिन बना रहा है। नोएडा में वायु गुणवत्ता खराब देखकर वायु प्रबंधन आयोग ने GRAP का तीसरा चरण चालू कर दिया। इससे नोएडा प्राधिकरण को शहर में निर्माण कार्य और वाहनों की आवाजाही पर सख्त रोक लगानी पड़ी।

प्राधिकरण के बयान से साफ है। मेट्रो रेल अस्पताल और फ्लाईओवर के काम को छोड़कर बाकी सारे निर्माण तुरंत बंद हो गए। यह कदम प्रदूषण को काबू करने के लिए उठाया। इलाके में वायु गुणवत्ता सूचकांक अभी गंभीर स्तर पर बना हुआ।लोगों को सांस लेने में परेशान हो रही है।

ये भी देखे: दिल्ली में जहरीली हुई हवा, डॉक्टरों की सलाह—8 हफ्ते के लिए छोड़ दें शहर, 69% परिवार प्रभावित

You may also like