चंडीगढ़, 20 सितंबर 2025: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। माजरा पुलिस थाने की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कोटड़ी ब्यास गांव में छापा मारकर 3.516 किलोग्राम भुक्की (डोडे) की खेप बरामद कर ली। मौके पर ही आरोपी को धर दबोचा गया।अब मामले की गहन जांच चल रही है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूत्रों से पता चला कि कोटड़ी ब्यास का एक स्थानीय निवासी नशीले पदार्थों की तस्करी में लिप्त है। इस इनपुट पर माजरा थाने की एक स्पेशल टीम ने सतर्कता बरतते हुए आरोपी लखवीर सिंह (मलकीत सिंह का बेटा, कोटड़ी ब्यास, तहसील पांवटा साहिब) के घर पर अचानक दबिश दी। तलाशी लेने पर घर से इतनी बड़ी मात्रा में भुक्की मिली, जिसे तुरंत जब्त कर लिया गया। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है।
ये भी देखे: Solan News: पांवटा साहिब से देश विरोधी पोस्ट के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार