गाजीपुर में पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़, तिहरे हत्याकांड में इनामी दो आरोपी घायल

by Manu
UP Police Encounter

गाजीपुर, 01 जनवरी 2026: गाजीपुर जिले के गहमर थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस कार्रवाई में तिहरे हत्याकांड के दो आरोपी 50-50 हजार रुपये के इनामी अमन सिंह और अरविंद सिंह गोली लगने से घायल हो गए। दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से दो तमंचा, खोखे और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। अब तक इस मामले में कुल पांच आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, जिनमें से तीन मुठभेड़ में पकड़े गए हैं।

जमानिया सीओ अनिल कुमार ने बताया कि बुधवार रात गहमर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि तिहरे हत्याकांड में वांछित अभियुक्त ग्राम भटपुरवा स्थित बगीचे में छिपे हुए हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर ली।

खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में संतुलित जवाबी फायरिंग की। इस दौरान एक अभियुक्त के दाहिने पैर और दूसरे के दोनों पैरों में गोली लगी। दोनों को घायल अवस्था में सीएचसी भदौरा भेजा गया। पुलिस ने मुठभेड़ और बरामदगी के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी देखे: गाजीपुर के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर संजय यादव मऊ से गिरफ्तार, एसओजी ने फिल्मी अंदाज में दबोचा

You may also like