पीएम मोदी का कांग्रेस-आरजेडी पर तीखा हमला, मां को गाली देना पूरे देश की माताओं-बेटियों का अपमान

by Manu
पीएम मोदी

दरभंगा, 02 सितंबर 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बिहार के दरभंगा में कांग्रेस-आरजेडी की वोटर अधिकार रैली के दौरान उनकी मां को गाली देने की घटना पर कड़ा रुख अपनाया। पीएम ने कहा कि बिहार, जो अपनी समृद्ध परंपराओं के लिए जाना जाता है, वहां ऐसी घटना की उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी।

मोदी ने भावुक अंदाज में कहा, “मां हमारी दुनिया है, मां हमारे संस्कार है। बिहार में जो हुआ, न मैंने, न बिहार के भाई-बहनों ने, न ही देश के किसी नागरिक ने ऐसी घटना की कल्पना की होगी।” उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस-आरजेडी के मंच से उनकी मां को गालियां दी गईं, जो न केवल उनकी मां, बल्कि देश की हर मां, बहन और बेटी का अपमान है।

उन्होंने कहा, “यह सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं, बल्कि भारत की हर मां, बहन और बेटी का अपमान है। मेरे दिल की पीड़ा बिहार के लोगों के दिल में भी है। हर मां-बेटी के सम्मान को ठेस पहुंची है।” पीएम ने इस घटना को बिहार की सांस्कृतिक विरासत पर धब्बा बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की।

ये भी देखे: पंजाब बाढ़ संकट पर पीएम मोदी ने सीएम मान से की बात, हर संभव मदद देने का दिया आश्वासन

You may also like