राम मंदिर में 25 नवंबर को ध्वजारोहण करेंगे पीएम मोदी, निर्माण पूरा होने का संदेश

by Manu
राम दरबार

अयोध्या, 09 अक्तूबर 2025: राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मानना है कि अयोध्या का राम मंदिर न सिर्फ राष्ट्र का प्रतीक है बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक अंतरराष्ट्रीय राम मंदिर बने। उनका सपना है कि हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर विचारधारा के लोग इसे दिल से अपनाएं। जब ये सपना साकार होता नजर आता है, तब मन को सच्चा संतोष मिलता है।

मिश्रा ने कहा कि 25 नवंबर अयोध्या के लिए एक स्वर्णिम दिन होगा। इस दिन पीएम मोदी राम मंदिर के शिखर पर 21 फीट ऊंचे ध्वजस्तंभ पर ध्वजारोहण करेंगे। यही वो ऐतिहासिक पल होगा जब राम मंदिर निर्माण की पूर्णता की आधिकारिक घोषणा होगी। ध्वजारोहण के साथ ही प्रधानमंत्री दुनिया को राम मंदिर के बन जाने का संदेश देंगे।

ये भी देखे: राम मंदिर में राम दरबार की पहली तस्वीर आई सामने, प्राण प्रतिष्ठा हुई पूरी

You may also like