म्यांमार भूकंप पर पीएम मोदी ने जताई चिंता, मदद का भरोसा दिया

by Manu
म्यांमार भूकंप पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली, 28 मार्च 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को म्यांमार और थाईलैंड में आए भीषण भूकंप पर गहरी चिंता जताई है। इन दोनों देशों में आज दो बड़े भूकंपों ने जमकर कहर बरपाया, जिससे थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक और म्यांमार के कई इलाकों में इमारतें हिल गईं। लोगों में दहशत फैल गई और वे अपनी जान बचाने के लिए सुरक्षित ठिकानों की ओर भागे। इस मुश्किल घड़ी में पीएम मोदी ने भारत की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।

भूकंप की तीव्रता और असर

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) और जर्मनी के GFZ भूविज्ञान केंद्र के मुताबिक, पहला भूकंप दोपहर के वक्त 7.7 तीव्रता का था, जिसका केंद्र म्यांमार के सगाइंग इलाके से 16 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में था। यह भूकंप जमीन से सिर्फ 10 किलोमीटर की गहराई पर आया, जिससे इसका असर दूर-दूर तक महसूस हुआ। महज 12 मिनट बाद 6.4 तीव्रता का दूसरा झटका लगा, जिसने हालात को और गंभीर बना दिया। बैंकॉक में ऊँची इमारतें हिलने लगीं और म्यांमार में कई जगहों पर नुकसान की खबरें सामने आई हैं।

पीएम मोदी का संदेश

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपनी संवेदना जाहिर की। उन्होंने लिखा, “म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप के बाद पैदा हुई स्थिति से चिंतित हूँ। सभी की सुरक्षा और भलाई के लिए प्रार्थना करता हूँ। भारत हर संभव सहायता देने को तैयार है।” उन्होंने यह भी बताया कि भारतीय अधिकारियों को हर स्थिति के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, विदेश मंत्रालय को म्यांमार और थाईलैंड की सरकारों से लगातार संपर्क में रहने को कहा गया है, ताकि राहत कार्यों में मदद पहुंचाई जा सके।

ये भी देखे: म्यांमार में भूकंप का कहर: थाईलैंड तक हिली धरती, लोग दहशत में

You may also like