दिल्ली, 06 नवंबर 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर खास बात कही है। उन्होंने 7 नवंबर को देशवासियों के लिए ऐतिहासिक दिन बताया है।
पीएम मोदी आज इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में हैं। वे राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर साल भर चलने वाले समारोह की शुरुआत करेंगे। साथ ही एक स्मारक डाक टिकट और सिक्का भी जारी करेंगे।
मोदी ने कहा, 7 नवंबर देश के लिए ऐतिहासिक साबित होगा। हम वंदे मातरम के गौरवशाली 150 वर्षों का जश्न मनाएंगे। यह गीत कई पीढ़ियों को देशभक्ति की भावना से भर चुका है।
उन्होंने आगे कहा, इस खास मौके पर सुबह करीब साढ़े नौ बजे दिल्ली के एक समारोह में शामिल होंगे। वहां स्मारक डाक टिकट और सिक्का जारी होगा। वंदे मातरम का सामूहिक गायन आयोजन का मुख्य हिस्सा बनेगा।
ये भी देखे: छत्तीसगढ़ को मिला नया विधानसभा भवन, 1 नवंबर को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन