‘लातों के भूत बातों से नहीं मानेंगे’, बंगाल हिंसा पर योगी आदित्यनाथ का हमला

by Manu
योगी

Yogi On West Bengal Violence: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और दक्षिण 24 परगना के भांगड़ में वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 के विरोध में भड़की हिंसा के बाद स्थानीय प्रशासन ने दावा किया है कि स्थिति नियंत्रण में है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 15 अप्रैल, 2025 को हरदोई में एक कार्यक्रम के दौरान मुर्शिदाबाद हिंसा पर तीखा बयान दिया है।

योगी ने कहा, लातों के भूत बातों से नहीं मानेंगे, दंगाई डंडे से ही मानेंगे। जिसे बांग्लादेश पसंद है, वो बांग्लादेश जाए। पिछले एक हफ्ते से मुर्शिदाबाद जल रहा है, लेकिन वहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुप हैं और दंगाइयों को “शांतिदूत” कहकर सेक्युलरिज्म के नाम पर उन्हें खुली छूट दे रही हैं।

योगी ने कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और टीएमसी पर भी निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वे हिंसा पर खामोश हैं और बांग्लादेश में हुई घटनाओं का समर्थन कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, “अगर बांग्लादेश अच्छा लगता है, तो भारत की धरती पर बोझ क्यों बने हो?” सीएम ने कलकत्ता हाईकोर्ट के केंद्रीय बलों की तैनाती के फैसले की सराहना की, जिससे अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है।

योगी आदित्यनाथ ने मुर्शिदाबाद हिंसा में तीन हिंदुओं की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि यह हिंसा वंचित और दलित समुदायों को निशाना बना रही है, जिन्हें वक्फ की जमीन से लाभ मिल सकता था। योगी ने विपक्ष पर वक्फ के नाम पर हिंसा भड़काने का आरोप भी लगाया।

यह बयान सीएम योगी ने हरदोई में 650 करोड़ रुपये की 729 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के दौरान दिया।

ये भी देखे: रॉबर्ट वाड्रा को ED ने फिर किया तलब, जमीन घोटाला मामले में ED ऑफिस पहुंचे

You may also like