Patna News: पटना में NSUI का बिहार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, पुलिस से झड़प

by Manu
NSUI

पटना, 24 जुलाई 2025: बिहार में शिक्षा, रोजगार और अन्य मांगों को लेकर कांग्रेस की छात्र इकाई NSUI और युवा कांग्रेस ने पटना में जोरदार प्रदर्शन कर रही है। कार्यकर्ता विधानसभा घेराव के लिए सदाकत आश्रम से राजापुर पुल, बोरिंग रोड चौराहा होते हुए आगे बढ़ रहे थे। पुलिस ने राजापुर पुल के पास बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोक दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की और झड़प हुई।

NSUI कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। इसके बावजूद कार्यकर्ता वहीं बैठकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। इस प्रदर्शन का नेतृत्व बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने किया।

प्रदर्शनकारी बिहार सरकार पर शिक्षा व्यवस्था की खराब स्थिति, बेरोजगारी, पेपर लीक, जर्जर छात्रावास, और विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) जैसे मुद्दों को लेकर हमलावर हैं। उनका कहना है कि सरकार युवाओं के भविष्य को लेकर गंभीर नहीं है और शिक्षा व रोजगार के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। NSUI ने साफ कहा है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, उनका आंदोलन जारी रहेगा।

ये भी देखे: Bihar Vidhansabha: बिहार विधानसभा का मानसून सत्र शुरू, विपक्ष का जोरदार प्रदर्शन

You may also like