पंचों, सरपंचों को प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट की करवाई टे्रनिंग

by TheUnmuteHindi

पंचों, सरपंचों को प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट की करवाई टे्रनिंग
पटियाला, 4 मार्च : अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ( ग्रामीण विकास) के दिशा निर्देशों अनुसार ब्लाक समाना, निगम दफ्तर में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट गांव असरपुर को बढिय़ा ढंग के साथ चलाने के लिए जिला सेनिटेशन अफसर- कम- कार्यकारी इंजीनियर, जल स्पलाई और सेनिटेशन पटियाला और बी.डी.पी.ओ. समाना के सहयोग के साथ ट्रेनिंग करवाई गई।
इस दौरान जल सप्लाई और सेनिटेशन विभाग के सी. डी. एस. सेविया शर्मा की तरफ से आए हुए सरपंचों को टे्रङ्क्षनग दी गई कि उनके गांवों में से निकलने वाले प्लास्टिक का सही ढंग के साथ निपटारा करने के लिए गांव असरपुर में 16 लाख रुपए की लागत के साथ ब्लाक स्तर पर पी.डब्ल्यू.एम.यू. प्लांट बन गया है जिसमें गांवों में से निकलने वाले प्लास्टिक का सही ढंग के साथ निपटारा करने के लिए गांव स्तर पर प्लास्टिक को इक_ा किया जायेगा। इसके अलावा बी. डी. पी. ओ. समाना ने बताया कि समाना ब्लाक के हर गांव में ठोस कूड़ा प्रबंधन प्लांट लगवाने के लिए आए हुए सरपंचों को जागरूक किया गया जिससे हर एक गांव में कूड़े का निपटारा सही ढंग के साथ किया जा सके। इस ट्रेनिंग में वीरपाल आई.ई.सी., जे. ई. चिराग सिंह, जे.ई. गुलशन कुमार, बी.आर.सी. सरबदीप सिंह, बी.आर.सी. कुलजिन्दर सिंह के अलावा अलग- अलग गांवों के पंच और सरपंच भी उपस्थित थे।

You may also like