पंजाब से पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ISI को भेज रहा था जानकारी

by Manu
पांवटा साहिब

चंडीगढ़, 03 जून 2025:Pakistani spy arrested from Punjab: पंजाब पुलिस ने एक बार फिर देश की सुरक्षा को खतरे में डालने वाली जासूसी की साजिश को नाकाम करते हुए तरनतारन के रहने वाले गगनदीप सिंह उर्फ गगन (पाकिस्तानी जासूस) को गिरफ्तार किया है। काउंटर-इंटेलिजेंस पंजाब और तरनतारन पुलिस के संयुक्त अभियान में यह कार्रवाई की गई।

आरोपी गगनदीप सिंह पिछले पांच साल से पाकिस्तान स्थित खालिस्तानी समर्थक गोपाल सिंह चावला के संपर्क में था और उसके जरिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी (ISI) व अन्य खुफिया संचालकों (पीआईओ) को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना की गतिविधियों, तैनाती और रणनीतिक स्थानों से जुड़ी गोपनीय जानकारी साझा कर रहा था।

पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि गगनदीप ने भारतीय चैनलों के जरिए पीआईओ से पैसे भी लिए। उसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ, जिसमें 20 से अधिक आईएसआई संपर्कों के विवरण और साझा की गई संवेदनशील जानकारी मिली। यह हरकत राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा थी।

पुलिस ने तरनतारन के सिटी थाने में ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और जांच जारी है। इलाके में भी इस गिरफ़्तारी के बाद लोगों में चर्चा का माहौल है।

ये भी देखे: BIG NEWS: पंजाब में गुरदासपुर पुलिस ने 2 पाकिस्तानी जासूस को किया गिरफ्तार

You may also like