Pakistan tests Abdali missile: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच पाकिस्तान ने शनिवार को अब्दाली मिसाइल का परीक्षण कर एक और उकसावे की कार्रवाई की। यह सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल, जिसे हत्फ-2 के नाम से भी जाना जाता है, 450 किलोमीटर की रेंज रखती है और इसे पाकिस्तान की अंतरिक्ष अनुसंधान एजेंसी (SUPARCO) ने विकसित किया है। यह परीक्षण ऐसे समय में हुआ है, जब पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के संबंध बेहद तनावपूर्ण हो चुके हैं।
अभ्यास इंडस का हिस्सा है अब्दाली मिसाइल परीक्षण
पाकिस्तानी सेना के मुताबिक, यह परीक्षण ‘अभ्यास इंडस’ का हिस्सा था, जिसका मकसद सैनिकों की तत्परता और मिसाइल की उन्नत नौवहन प्रणाली व गतिशीलता जैसी तकनीकी खूबियों की जांच करना था। हालांकि, सेना ने इस अभ्यास का ब्योरा नहीं दिया। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस परीक्षण की सफलता पर वैज्ञानिकों और सैन्य अधिकारियों को बधाई दी।
भारत ने इस परीक्षण को “उकसावे की खतरनाक कार्रवाई” करार देते हुए इसे तनाव बढ़ाने की कोशिश बताया है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह मिसाइल परीक्षण पाकिस्तान की सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है, जिसका मकसद भारत पर दबाव बनाना और वैश्विक मंचों पर ध्यान खींचना है।
पाकिस्तान के इस कदम को भारत के खिलाफ मनोवैज्ञानिक दबाव की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है, लेकिन यह क्षेत्रीय स्थिरता के लिए खतरा बन सकता है। अमेरिका और यूरोपीय संघ ने दोनों देशों से संयम बरतने और बातचीत के जरिए तनाव कम करने की अपील की है।
ये भी देखे: ‘तो हमला कर देंगे…’, पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने फिर दी खोखली धमकी