नई दिल्ली, 11 जुलाई 2025: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ओडिशा में एक जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने बिहार में वोटर लिस्ट सत्यापन और मणिपुर के मुद्दे को लेकर पीएम की आलोचना की। खरगे ने कहा कि मोदी का मकसद देश के संविधान को खत्म करना है। उन्होंने चेतावनी दी, “अगर संविधान खत्म हुआ, तो आपका वोट देने का अधिकार भी छिन जाएगा।” उन्होंने महाराष्ट्र की सरकार को “चोरी की सरकार” करार दिया।
खरगे ने पीएम मोदी को मणिपुर जाने की चुनौती दी और कहा, “राहुल गांधी मणिपुर जा सकते हैं, लेकिन मोदी जी आज तक वहां नहीं गए। वे विदेशों में तो घूमते हैं, लेकिन मणिपुर की सुध नहीं लेते।” उन्होंने बताया कि मणिपुर में घर जल रहे हैं, बच्चों की पढ़ाई ठप है, स्कूल बंद हैं, लेकिन पीएम वहां जाने से कतराते हैं।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “मोदी जी बिना बुलाए पाकिस्तान चले जाते हैं, वहां नेताओं से गले मिलते हैं, लेकिन मणिपुर की अनदेखी करते हैं। उन्हें देश की चिंता नहीं, बस इस बात की फिक्र है कि कौन उन्हें गले लगाएगा या कौन सा देश उन्हें सम्मान देगा।” खरगे ने कहा कि पीएम में न तो मणिपुर जाने की हिम्मत है और न ही वहां जाने की उनकी इच्छा है।
ये भी देखे: मल्लिकार्जुन खरगे ने शशि थरूर पर कसा तंज, तो आया पलटवार; क्या कांग्रेस छोड़ेंगे?