अश्गाबात, 12 दिसंबर 2025: तुर्कमेनिस्तान की राजधानी अश्गाबात में अंतरराष्ट्रीय शांति और विश्वास मंच सम्मेलन के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को करारा झटका लगा। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने के लिए 40 मिनट इंतजार करने के बाद शहबाज सहयोगियों के साथ जबरन पुतिन और तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयिप एर्दोगन की बंद कमरे की बैठक में घुस गए। यह घटना वायरल वीडियो के जरिए दुनिया भर में फैल गई। सोशल मीडिया पर इसे पाकिस्तान की कूटनीतिक बेइज्जती करार दिया जा रहा है।
सम्मेलन तुर्कमेनिस्तान की स्थायी तटस्थता के 30 साल पूरे होने पर हो रहा था। शहबाज पुतिन से द्विपक्षीय बैठक के लिए पहुंचे थे। लेकिन पुतिन का शेड्यूल भरा होने से मीटिंग में देरी हुई। विदेश मंत्री इशाक डार के साथ शहबाज ने बगल के कमरे में कुर्सी पर बैठे इंतजार किया। एक वीडियो में वे बेचैन नजर आ रहे हैं। नाखून चबाते हुए घड़ी देखते दिखे।
40 मिनट बाद बुलावा न आने पर शहबाज ने दरवाजा खोला और सीधे अंदर दाखिल हो गए। मीटिंग करीब 10 मिनट चली। शहबाज ने जल्दबाजी में बात की और चले गए।
ये भी देखे: ट्रंप के गाजा शांति प्लान पर पाकिस्तान का यू-टर्न, पहले शहबाज ने किया था समर्थन