पठानकोट, 25 मार्च 2025: पंजाब में नशे के खिलाफ चल रहे ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ अभियान के तहत सोमवार को पठानकोट जिले में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए ‘ऑपरेशन सील-10’ चलाया गया। इस अभियान की कमान डीएसपी सिटी सुमीर सिंह मान ने खुद संभाली।
ऑपरेशन के दौरान जिला पुलिस ने हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर की सीमाओं से लगे आठ संवेदनशील स्थानों पर नाके लगाकर गहन जांच की।
ऑपरेशन सील-10: आठ नाकों पर सघन चेकिंग
डीएसपी सुमीर सिंह मान ने बताया कि पंजाब सरकार और डीजीपी गौरव यादव के निर्देशों पर एसएसपी दलजिंदर सिंह ढिल्लों के नेतृत्व में यह ऑपरेशन शुरू किया गया। इसके तहत जिले में आठ पुलिस नाके लगाए गए, जिनमें तीन शहरी इलाकों, तीन ग्रामीण क्षेत्रों और दो धार इलाके में थे।
इन नाकों पर वाहनों की बारीकी से जांच की गई, ताकि नशे की तस्करी पर लगाम लगाई जा सके। डीएसपी ने कहा, “हमारा मकसद नशे की सप्लाई और बिक्री को पूरी तरह रोकना है। इसके लिए नशा तस्करों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।”
तस्करी रोकने के लिए रणनीति
ऑपरेशन सील-10 के तहत पुलिस ने कई स्तरों पर काम किया। संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली गई, मेडिकल दुकानों की जांच की गई और नशे के सौदागरों के खिलाफ कड़े कदम उठाए गए। डीएसपी मान ने बताया कि नशे की आपूर्ति को रोकने के लिए सीमावर्ती इलाकों पर खास नजर रखी जा रही है।
इसके अलावा, ‘अभियान संपर्क’ के जरिए लोगों से सीधा संवाद कर उन्हें नशे के दुष्प्रभावों और अपराधियों से सावधान रहने के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
ये भी देखे: रवनीत सिंह बिट्टू ने लुधियाना नगर निगम के खिलाफ खोला कानूनी मोर्चा