हर गांव में से एक ट्रैक्टर ट्राली अधिक से अधिक संख्या में बार्डरों पर पहुंचे : पंधेर

25 को दिल्ली कूच की तैयारियां जोरों पर

by TheUnmuteHindi
हर गांव में से एक ट्रैक्टर ट्राली अधिक से अधिक संख्या में बार्डरों पर पहुंचे : पंधेर

हर गांव में से एक ट्रैक्टर ट्राली अधिक से अधिक संख्या में बार्डरों पर पहुंचे : पंधेर
25 को दिल्ली कूच की तैयारियां जोरों पर
पटियाला, 18 फरवरी : शंभू बार्डर में आज किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बातचीत करते किसानों को न्योता दिया कि वह हर गांव में से एक ट्रैक्टर ट्राली ले कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में बार्डर पर पहुंचेे। उन्होंने कहा कि 25 को दिल्ली कूच की तैयारियां भी ज़ोरों शोरें पर चल रही हैं और हर हाल में मांगों को मनवाया जायेगा। उन्होंने कहा कि अमरीका की तरफ से बड़े स्तर पर बेरोजगार नौजवानों को डिपोरट करना निंदनीय है परन्तु इस लिए 56 इंच का सीना अमरीका के आगे झुका हुआ पड़ा है। जब कि केंद्र को नौजवानों को लाने का इंतजाम करना चाहिए था। इसके अलावा ठगी मारने वाले एजेंटों खिलाफ भी सख़्त से सख़्त कार्यवाही करनी चाहिए और नौजवानों के नुकसान की आर्थिक भरपाई करनी चाहिए।

You may also like