पटियाला, 15 अप्रैल : डाक्टर भीम राव अम्बेदकर के जन्म दिवस मौके राज स्तरीय समागम दौरान मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान ने आज पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला में शिरकत की। इस मौके समागम दौरान स्वतंत्रता संग्रामी उतराधिकारी एसोसिएशन पंजाब रजि नं 234 की तरफ से मुख्य मंत्री के विशेष सचिव सिमरनदीप सिंह आईएएस को आजादी संग्रामियों और उनके परिवारों की सम्मान सुविधाओं सम्बन्धित अवगत करवाया गया।
इस सम्बन्धित जानकारी देते राज्य महा सचिव इन्दरपाल सिंह धालीवाल सोनी ने बताया कि पिछले सप्ताह डिप्टी कमिश्नर पटियाला को मैमोरंडम दे कर मुख्य मंत्री के साथ मुलाकात कराने के लिए अवगत करवाया गया था। उसी के अंतर्गत आज मुख्य भगवंत सिंह मान की पटियाला फेरी मौके उन के विशेष सचिव ने देश भक्त परिवारों की सच्ची सम्मान सुविधाओं लागू करवाने का वायदा किया है। पुलिस प्रशासन की मौजुदगी में विशेष सचिव पंजाब सरकार सिमरनदीप सिंह ने विस्तारपूर्वक जानकारी लेेते आजादी संग्रामियों के साथ सम्बन्धित सम्मान सुविधाओं को सुना और आने वाले दिनों में माननीय मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के साथ राज्य जत्थेबंदी और देश भक्त परिवारों की विशेष मीटिंग करवाने का वायदा किया।
राज्य महा सचिव ने बताया कि आज चौथी पीढ़ी को कानूनी मान्यता देने, अलग प्रमोशन चैनल, नौकरियों में आरक्षण बढ़ाना, हर जिले अंदर देश भक्त यादगार हाल बनाने, स्वतंत्रता संग्रामी भलाई बोर्ड स्थापित करने आदि सम्मान सुविधाओं सम्बन्धित मैमोरंडम दिया गया। धालीवाल ने विशेष सचिव को दो बार पहले दिए सम्मान सुविधाओं सम्बन्धित मैमोरंडम इन बिन लागू करने सम्बन्धित अपील की।