यूपी,29 जुलाई,2025: उत्तर प्रदेश में गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे पर एक अगस्त से लखनऊ गोरखपुर आने जाने वालों को अब जेब ढीली करनी होगी क्यूंकि लिंक एक्सप्रेस वे पर टोल टैक्स की वसूली शुरू हो जाएगी। यूपी एक्सप्रेस वेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने पहले टोल से आखिरी टोल तक की दरें जारी कर दी हैं।
इसके अनुसार दोपहिया, तीन पहिया वाहनों के साथ रजिस्टर्ड ट्रैक्टर को 140 रुपये देने होंगे। कार,जीप, वैन या हल्के वाहन को 285 रुपये देने होंगे। हल्के व्यावसायिक यान और मिनी बस को 440 रुपये और बस ट्रक को 840 रुपये देने होंगे। निर्माण कार्य की भारी मशीन और मल्टी एक्सल वाहन को 1335 रुपये और विशाल आकार के वाहनों को 1745 रुपये देने होंगे।
वहीं एक दिन में अगर वापस आते हैं तो चालीस प्रतिशत की छूट मिलेगी। इसके अलावा यदि वाहन उसी दिन वापसी करते हैं तो उन्हें 60 प्रतिशत टोल देना होगा। एक माह में बीस या उससे ज्यादा एकल यात्रा करने वाले वाहनों को 80 प्रतिशत शुल्क देना होगा।
सीएम योगी ने दी थी सौगात
पिछले बीस जून को सीएम योगी ने इसका लोकार्पण किया था। 7283 करोड़ की लागत से तैयार ये एक्सप्रेस वे 91.352 किमी लंबा है और गोरखपुर,अंबेडकर नगर,संत कबीरनगर और आजमगढ़ समेत अन्य जिलों की जनता को भी लाभ देगा।
यह भी पढ़ें: Haryana News: लघु सचिवालय में महिला लिफ्ट में फंसी, जानिए पूरा मामला