नितिन गडकरी ने पत्नी सहित किए महाबोधि मंदिर में दर्शन

by TheUnmuteHindi
नितिन गडकरी ने पत्नी सहित किए महाबोधि मंदिर में दर्शन

नई दिल्ली, 22 नवंबर : गया दौरे पर ग परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गत दिवस उनकी पत्नी कंचन गडकरी के साथ संग महाबोधि मंदिर में जाकर दर्शन किए और उन्होंने भगवान बुद्ध के दर्शन और पूजा अर्चना की। जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री ने मंदिर के गर्भगृह में जाकर पूजा अर्चना की। महाबोधि मंदिर परागण में स्थित बोधि वृक्ष के नीचे विशेष प्रार्थना सभा हुई, जिसमें केंद्रीय मंत्री अपनी पत्नी संग सभा में शामिल हुए। महाबोधि के बाद केंद्रीय मंत्री विष्णुपद मंदिर गए और वहां भी जाकर पूजा-अर्चना किये। साथ ही इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्होंने महसूस किया कि वह अपने जीवन में जो कुछ भी हासिल कर पाये हैं, वह सब भगवान बुद्ध का आशीर्वाद है, जो उन्हें गरीबों के लिए काम करने के लिए प्रेरित करते रहते हैं। वहीं इससे पूर्व बिहार के बोधगया में महाबोधि मंदिर में यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल का प्रबंधन करने वाले ट्रस्ट द्वारा आयोजित एक समारोह में बोलते हुए नितिन गडकरी ने कहा आज दुनिया एक बड़ी समस्या का सामना कर रही है। ऐसा लगता है कि यह विश्व युद्ध के कगार पर है… यह वह समय है जब हमें विश्व शांति की आकांक्षा करनी चाहिए।

You may also like