मार्किट कमेटियों के नव नियुक्त चेयरमैनों ने हरचंद सिंह बरसट से की मुलाकात
– पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन ने राज्य सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए किया प्रेरित
पटियाला, 3 मार्च – पंजाब की मार्किट कमेटियों के नव नियुक्त चेयरमैनों ने आज पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन और आम आदमी पार्टी (आप), पंजाब के राज्य महासचिव स. हरचंद सिंह बरसट से पटियाला आफिस में विशेष मुलाकात की। इस अवसर पर स. बरसट ने नव नियुक्त मार्किट कमेटी पटियाला के चेयरमैन अशोक सिरसवाल, मार्किट कमेटी डकाला के चेयरमैन हनी माला, मार्किट कमेटी घनौर के चेयरमैन जरनैल मन्नू और मार्किट कमेटी नाभा के चेयरमैन गुरदीप सिंह टिवाना का लड्डुओं से मुंह मीठा करवा कर बधाई दी।
स. हरचंद सिंह बरसट ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार लोगों की अपनी सरकार है और पंजाब के माननीय मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली पंजाब सरकार द्वारा लोगों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने और राज्य की तरक्की के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार का मुख्य उद्देश्य जमीनी स्तर पर लोगों को हर तरह की सुविधाएं मुहैया कराना है। इसलिए सभी को राज्य सरकार की लोक भलाई योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए कार्य करना चाहिए। उन्होंने उम्मीद जताई कि नव नियुक्त चेयरमैन अपनी जिम्मेदारियों को पूरी तनदेही से निभाएंगे। इस मौके पर नव नियुक्त चेयरमैनों ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए पंजाब के माननीय मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान और पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन स. हरचंद सिंह बरसट का धन्यवाद करते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि वे पूरी तनदेही से अपनी जिम्मेदारियों को निभाएंगे और लोकहित में कार्य करेंगे। इस मौके पर मार्किट कमेटी भादसों के चेयरमैन गुरदीप सिंह दीपा रामगढ़, हरिंदर सिंह धबलान समेत अन्य भी मौजूद रहे।