राकांपा-एसपी प्रमुख शरद पवार ने कई मुद्दों पर की बातचीत

by TheUnmuteHindi
राकांपा-एसपी प्रमुख शरद पवार ने कई मुद्दों पर की बातचीत

नई दिल्ली, 4 अक्तूबर : राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी-एसपी (राकांपा-एसपी) प्रमुख शरद पवार ने कई मुद्दों पर बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) डीवाई चंद्रचूड़ के घर जाने से लेकर पुणे में सामूहिक दुष्कर्म और सीट बंटवारे जैसे मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने मराठा आरक्षण का समर्थन किया और मराठी को विशिष्ट भाषा का दर्जा देने के लिए केंद्र का धन्यवाद भी किया। गणेश उत्सव के दौरान गणपति के दर्शन के लिए पीएम मोदी सीजेआई चंद्रचूड़ के घर पहुंचे थे। इस पर विपक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी। हालांकि, इस मुद्दे को जब शरद पवार के समक्ष रखा गया तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा, मैं इस विषय पर बात नहीं करना चाहता हूं। देश में पीएम और सीजेआई का पद सर्वोच्च होता है। यह अपने आप में एक संस्थान है और संस्थानों की प्रतिष्ठा बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने अन्य भी कई तरह के मुद्दोंपर बातचीत की।

You may also like