नारायण स्कूल का 10वीं व 12वीं का परिणाम रहा शानदार

by TheUnmuteHindi
narayan

पटियाला, 15 मई : नारायण पब्लिक स्कूल का कक्षा बारहवीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। स्कूल का वार्षिक परीक्षा परिणाम बहुत अच्छा रहा। सभी विद्यार्थियों ने शानदार सफलता प्राप्त की। सभी विद्यार्थियों व विद्यालय परिवार में खुशी की लहर देखने को मिली।
इस मौके स्कूल के डायरेक्टर सरदार अवतार सिंह अरोड़ा जी, श्रीमती तेजिंदर कौर अरोड़ा जी, एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर शिवेंदर कौर बजाज जी, स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रियंका बत्तरा जी, उप-प्रधानाचार्या श्रीमती अंबिका शर्मा जी ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी व भविष्य में मेहनत करने की प्रेरणा दी। सभी विद्यार्थियों के अभिभावकों को बधाई देते हुए सम्मानित किया गया।

यह विद्यार्थी रहे आगे

बारहवीं कक्षा में मेडिकल विषय में हरमन शर्मा- 89 प्रतिशत, नॉन मेडिकल विषय में, अशीश प्रजापति 95.6 प्रतिशत, अक्षित अरोड़ा 90-8 प्रतिशत प्राप्त किए। इसी तरह कामर्स विषय में खुशप्रीत कौर – 93.6 प्रतिशत, शिवम -92.2 प्रतिशत, अनमोल कौर-92-8 प्रतिशत, हरकिरत 90.6 प्रतिशत प्राप्त किए। आर्टस विषय में गुनगीत कौर – 91.5 प्रतिशत, खुशप्रीत सिंह- 89.4 प्रतिशत, लवप्रीत सिंह – 86.2 प्रतिशत, कृतिका सहोता- 85 प्रतिशत तथा युविका सहोता – 82.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

10वीं के परिणाम में यह विद्यार्थी रहे आगे

नारायण पब्लिक स्कूल का कक्षा दसवीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। स्कूल का वार्षिक परीक्षा परिणाम बहुत अच्छा रहा। सभी विद्यार्थियों ने शानदार सफलता प्राप्त की। सभी विद्यार्थियों व विद्यालय परिवार में खुशी की लहर देखने को मिली । स्कूल के डायरेक्टर सरदार अवतार सिंह अरोड़ा, श्रीमती तेजिंदर कौर अरोड़ा, एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर शिवेंदर कौर बजाज, स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रियंका बत्तरा जी, उप-प्रधानाचार्या श्रीमती अंबिका शर्मा जी ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी व भविष्य में मेहनत करने की प्रेरणा दी।

10वीं कक्षा में हरजोत कौर -94.2 प्रतिशत, इष्प्रीत कौर -91.6 प्रतिशत ,गुरशरण सिंह -89.4 प्रतिशत, शाइस्ता -87.8 प्रतिशत, रुक्मण कौर- 87.32 प्रतिशत, एलिस अंटल -77.8 प्रतिशत, महकजोत कौर -84.4 प्रतिशत, यशनूर कौर- 84.4 प्रतिशत, हरसिमरन कौर -82 प्रतिशत, सिमरजीत कौर – 81.6 प्रतिशत अंक हासिल किए।

यह भी देखें : जारी हुआ बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, यहा करे चेक

You may also like