Monsoon Update: पंजाब-हरियाणा समेत उत्तराखंड में होगी झमाझम बारिश

by Nishi_kashyap
झमाझम बारिश

नई दिल्ली,25 जून 2025: मानसून ने पश्चिम और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों को छोड़कर पूरे देश में दस्तक दे दी है। यूपी-बिहार समेत देश के कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है। इसके अलावा दिल्ली में मानसून ने अभी दस्तक नहीं दी है। हालाँकि मौसम विभाग ने बीते दिन दिल्ली में मानसून की शुरुआत की भविष्यवाणी की थी जो गलत साबित हो गई है।

मौसम विभाग द्वारा 9 राज्यों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा देश के सभी राज्यों में येलो अलर्ट है। आइए जानते हैं देश भर में आज मौसम कैसा रहेगा ?

10 राज्यों में होगी झमाझम बारिश

मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश,उड़ीसा, पंजाब, हरियाणा में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा विभाग ने महाराष्ट्र ,गुजरात और कर्नाटक के तटीय इलाकों में भी तेज बारिश होने की संभावना जाहिर की है।

यूपी के इन जिलों में बारिश का अलर्ट

यूपी प्रदेश के अधिकतर हिस्से में मानसून की शुरुआत हो चुकी है। मौसम विभाग ने आज यूपी के 14 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, बिजनौर,सहारनपुर, मुरादाबाद, और रामपुर में भारी बारिश होने के आसार हैं। वहीं मुज्जफरनगर,पीलीभीत, ललितपुर, झांसी, जालौन, बागपत, शामली, मेरठ, बरेली, अमरोहा में भी तेज बारिश होगी। साथ ही सीतापुर, बहराइच, बलरामपुर, गोंडा, बस्ती, श्रावस्ती, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर, लखीमपुर खीरी और कुशीनगर में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।

दिल्ली में अभी नहीं आया मानसून

मौसम विभाग ने बीते दिन दिल्ली में मानसून के आने की संभावना जाहिर की थी। लेकिन कल मानसून दिल्ली नहीं पहुँचा। दिल्ली के अलावा कई जिलों में अभी मानसून नहीं पहुँचा हैं। मौसम विभाग का कहना है की अगले 36 घंटे मानसून के आगे बढ़ने के लिए उपयुक्त हैं। इस दौरान मानसून दिल्ली में दस्तक दे सकता है।

यह भी पढ़े: सीएम मान ने 26 जून को बुलाई कैबिनेट बैठक, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

You may also like