मोहाली: मोमो और स्प्रिंग रोल बनाने वाली फैक्ट्री के फ्रिज में कुत्ते का कटा हुआ सिर मिला

by chahat sikri
मिलावटी नूडल्स और मोमोस 

मोहाली,19 मार्च 2025: पंजाब के मोहाली शहर की एक फैक्ट्री जहां नूडल्स और मोमोज  बनते थे। वहाँ गंदे तरीके से खाना बनाने की शिकायत मिली। इसके बाद अधिकारियों ने दो दिनों तक छानबीन की।
जिसके दौरान फैक्ट्री में बहुत गंदगी और साथ मे  फ्रिज से एक जानवर का सिर मिला, जो कुत्ते जैसा दिख रहा था।
यह फैक्ट्री मोहाली मे मटौर के एक रिहायशी इलाके में चल रही थी। प्रशासन ने मामले की जाँच कर के फैक्ट्री को बंद कर दिया है।

मिलावट का मामला सामने कुछ ऐसे सामने आया

मोमोज में मिलावट का मामला तब सामने आया, जब गांव के लोगों ने फैक्ट्री का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ध्यान देकर वहां छापा मारा और फैक्ट्री के सामान नष्ट कर दिया ।
वीडियो में दिखाया गया की गंदी गोभी से मोमोज बनाए जा रहे थे साथ ही मोमोज बनाने का सामान और एक कुत्ते का सिर फ्रिज में मिला। अधिकारियों ने कहा कि इसे खाने में इस्तेमाल नहीं किया जा रहा था।यहां 8 से 10 नेपाली लोग काम करते थे। आरोप है कि वही इसे खा रहे थे।
हालांकि  कुत्ते का सिर जांच के लिए वेटरनरी विभाग भेजा दिया है। ताकि यह पता चल सके कि फैक्ट्री मे बनने वाले सामान में कुत्ते के मांस का उपयोग हुआ या नहीं।

यहाँ सप्लाइ होते थे मिलावटी नूडल्स और मोमोज

वहाँ रहने वाले लोगों का कहना है कि यह फैक्ट्री पिछले दो साल से मोहाली में चल रही थी।
गंदगी और मिलावट को लेकर बहुत समय से शिकायतें आ रही थीं।
बताया गया है कि इस फैक्ट्री में बने नूडल्स और मोमोज चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला में सप्लाई किए जाते थे।

यह भी देखे:जानिए कैसे मिलेगा हरियाणा सरकार द्वारा जारी लाड़ो लक्ष्मी योजना का लाभ !

You may also like